1.

किसी बिंदु आवेश के कारण उस बिंदु को केंद्र मानकर खींचें गये 10 सेमी त्रिज्या के गोलीय गॉसिय पृष्ठ पर विद्युत फ्लक्स `-1.0xx10^(3)Nm^(2)//C` है - (a ) यदि गॉसिय पृष्ठ की त्रिज्या दो गुनी कर दी जाए तो पृष्ठ से कितना फ्लक्स गुजरेगा ?

Answer» दिया है -
`phi_(E)=-1.0xx10^(3)Nm^(2)//C, r=10.0` सेमी
यदि गॉसिय पृष्ठ की त्रिज्या को दो गुनी कर दिया जाये तब भी उसके पृष्ठ से गुजरने वाले फ्लक्स का मान वही होगा , क्योंकि फ्लक्स का मान आवेश पर निर्भर करता है।
अतः गॉसिय पृष्ठ से गुजरने वाला वैद्युत वाला वैद्युत फ्लक्स `-1.0xx10^(3)Nm^(2)//C` होगा ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions