1.

कहानी का कौन-सा पात्र आपको सर्वाधिक प्रभावित करता है और क्यों ?

Answer»

हमें कहानी का नायक मुंशी वंशीधर सबसे अधिक प्रभावित करता हैं । क्योंकि वंशीधर एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति है । उन्होंने दारोगा के रुप में सबसे अधिक अमीर अलोपीदीन को गिरफ्तार करने का साहस दिखाया । उनकी ईमानदारी से अंत में अलोपीदीन भी प्रभावित हो जाता है और वंशीधर को अपनी जायदाद का मैनेजर नियुक्त कर देता है । इस प्रकार वंशीधर की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा हमें सबसे अधिक प्रभावित करती है ।



Discussion

No Comment Found