1.

[ख पदबन्ध से आप क्या समझते हैं,लिखिए । प्रश्न (७) आपकी परीक्षाएं अगले महीने से हैं, अंग्रेजी और गणित विषयों की अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करवाने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्याजी को ८०-१०० शब्दों में एक प्रार्थना-पत्र लिखिए ।[१४५ =५] प्रश्न ​

Answer»

परिभाषा – वाक्य में जब एक से अधिक पद मिलकर एक व्याकरणिक इकाई का काम करते हैं तब उस बंधी हुई इकाई को पदबंध कहते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि वाक्य का वह सार्थक अंश, जिसमें समापिका क्रिया न हो, पदबंध कहलाता है। पदबंध को वाक्यांश भी कहा जाता है। वाक्य में प्रयुक्त शब्द को पद कहते हैं।श्रीमान जी,                   आदर के साथ सविनय निवेदन यह है कि मैंने प्रथम त्रैमासिक परीक्षा में सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं सिवाय अंग्रेजी विषय के। मैं इस विषय में कमजोर हूॅ। मैं बिना अतिरिक्त कक्षा अध्ययन के बिना हाई स्कूल परीक्षा में पास नहीं हो सकता।                   इसलिए मेरी प्रार्थना है कि मुझे अंग्रेजी विषय में अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था उचित कोर्स के साथ कराने का कष्ट करें।मैं आपका बहुत आभारी रहूॅगा।                                                                                                आपका आज्ञाकारी,



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions