1.

कबीर की दृष्टि में ईश्वर एक है । इसके समर्थन में उन्होंने क्या तर्क दिये हैं ?

Answer»

कबीर की दृष्टि में ईश्वर एक है । इसके समर्थन में उन्होंने निम्नलिखित तर्क दिये हैं –

  • संसार में सर्वत्र एक ही पवन और एक ही पानी है।
  • सब में एक ही ज्योति समाई है।
  • एक ही मिट्टी से सब बर्तन बने हुए हैं।
  • इन बर्तनों (अंश) को बनानेवाला कुम्हार (अंशी) भी एक ही है।
  • सभी जीवों में एक ही ईश्वर विद्यमान है, फिर वह जीव चाहे किसी भी रूप में हो।


Discussion

No Comment Found