Saved Bookmarks
| 1. |
काव्य में लक्ष्मण ने वीर योद्धा की क्या-क्या विशेषताएं बताई हैं? |
|
Answer» लक्ष्मण ने वीर योद्धा को निम्नलिखित विशेषताएं बताई है- (क) वीर योद्धा रणक्षेत्र में शत्रु के समक्ष अपना पराक्रम दिखाते हैं। (ख) वे शत्रु के सम्मुख अपनी वीरता का बखान नहीं करते। (ग) वे शांत, विनम्र तथा धैर्यवान होते हैं । (घ) वे देवता, ब्राह्मण, हरिभक्तों तथा गाय पर अपनी वीरता नहीं दिखलाते । (ङ) वीर अपशब्दों का प्रयोग नहीं करते । (च) वे क्षोभरहित होते हैं। |
|