|
Answer» काली मृदा के गुण व दोष- - यह मृदा गहरे भूरे, काले रंग की होती है।
- इस मृदा में लोहा, चूना, कैल्सियम, मैग्नीशियम तथा मृत्तिका की प्रचुरता होती है।
- इस मृदा में नवजन, फॉस्फोरस तथा कार्बनिक पदार्थ की न्यूनता पाई जाती है।
- यह मृदा स्वभाव में चिपचिपी एवं सुघट्य होती है।
- इस मृदा में सिकुड़ने एवं फूलने का गुण पाया जाता है तथा सूखने पर दरारें पड़ जाती हैं।
- यह मृदा काली, कपासी मृदा एवं रेगुर के नाम से भी प्रचलिीत है।
|