1.

जनन स्वस्थ्य के उन पहलुओं की सुझाएँ , जिन पर आज के परिदृश्य में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Answer» आज हमे अनियन्त्रित जनसंख्या वृद्धि से होने वाली समस्याओं तथा उत्पीड़नों जैसी की यौन सम्बन्धी अपराधों आदि के बारे में जागरूकता पैदा करने की आवयश्कता है की ताकि लोग इन्हे रोकने एवं जनात्मक रूप से जिम्मेदार एवं सामाजिक सुप से स्वस्थ समाज तैयार करने में विचार करे और आवश्यकता कदम उठाएँ।
लोगों को जनन संबंधी समस्याओं जैसे की सगर्भता (Pregnancy) प्रसव (Delivery) यौन,संचारित रोगों (STD) गर्भपात (Abortions) गर्भनिरोधकों (Contraceptio) ऋतुस्त्राव (Menstrual) सबंधी समस्याओं, बंध्यता/ बंझपन (Infertility) आदि के बारे में चिकित्सा सहायता एवं देखभाल उपलब्ध करना आवश्यक है। समय-समय पर अच्छी तकनीकों और नयी कार्य-नीतियों को क्रियान्वित करने की आवश्यकता है ताकि लोगों की अधिक सुचारु रूप से देखभाल और सहायता की जा सके। बढ़ती मादा भ्रूण हत्या पर कानूनी रोक तथा लिंग परिक्षण आदि पर वैधानिक प्रितबिंध लगाना जरुरी है। बाल प्रति-रक्षीकरण (टीका) आदि कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions