1.

जल प्रदूषण के दो कारण लिखिए

Answer»

जल प्रदूषण के दो कारण निम्न प्रकार हैं।

⦁    उद्योगों; जैसे-चमड़ा उद्योग, रसायन उद्योग आदि से निकलने वाला अपशिष्ट | पदार्थ, गन्दा जल आदि जल स्रोतों को दूषित कर देता है।

⦁    नगरीकरण के परिणामस्वरूप अपशिष्ट पदार्थों आदि का जल में मिलना। यमुना नदी इस प्रकार के प्रदूषण का ज्वलन्त उदाहरण है।



Discussion

No Comment Found