Saved Bookmarks
| 1. |
जब एकवर्णीय प्रकाश दो माध्यमों को पृथक करने वाली सतह पर आपतित होता है , तब परावर्तित एवं अपवर्तित दोनों प्रकाश की आवृत्तियाँ सामान होती है । स्पष्ट कीजिए क्यों ? |
| Answer» ( a ) दो माध्यमों को पृथक करने वाली सतह से प्रकाश के परावर्तन एवं अपवर्तन सतह पर आपतित प्रकाश एवं सतह पर परमाणुओं की अन्योन्य क्रिया के कारण होते हैं। पदार्थ में परमाणु एक दोलित्र के समान होते हैं जो प्रकाश से ऊर्जा प्राप्त करके प्रणोदित दोलन करते हैं । किसी आवेशित दोलन द्वारा उत्पन्न प्रकाश की आवृत्ति आपतित प्रकाश की आवृत्ति के बराबर होती है । अत : परावर्तित एवं अपवर्तित दोनों प्रकाश की आवृत्तियाँ समान होती हैं । | |