1.

जब दो क्रॉसिट पोलरॉइड की एक तीसरी शीट को घुमाया जाता है तो पारगमित प्रकाश की तीव्रता में होने वाले परिवर्तनों की विवेचना कीजिए ।

Answer» मानाकि प्रथम पोलरॉइड `P_(1)`, से गुजरने के बाद ध्रुवित प्रकाश की तीव्रता `I_(0)` है, तब दूसरे पोलरॉइड `P_(2)` से गुजरने के बाद प्रकाश की तीव्रता होगी -
`I=I_(0)cos^(2)theta`
जहाँ कोण `theta, P " व "P_(2)` की पारित (निर्गत ) अक्षों के बिच बना कोण क्योंकि P व `P_(3)` क्रॉसित है। है उनके पारित: अक्षों के बीच कोण `((pi)/(2)-theta)` होगा । अतः `P_(3)` से निर्गमित प्रकाश की तीव्रता होगी -
`I=I_(0)cos^(2)thetacos^(2)((pi)/(2)-theta)`
`=I_(2)cos^(2) theta sin^(2) theta=(I_(0))/(4) sin^(2)2theta`
अतः कोण `theta=(pi)/(4)` के लिए पारगमित प्रकाश की तीव्रता अधिकतम होगी।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions