1.

जाड़े की ऋतु में कोहरा, पाला, ओस का अवलोकन करें और इसके बनने के कारण को लिखें।

Answer»

कोहरा-अधिक ठंड पड़ने पर वायु की जलवाष्प का धूल तथा धुएँ के कणों पर संघनन होने से कोहरा बनता है। पाला-अत्यधिक ठंड के कारण पौधों पर इकट्ठा जलवाष्प और ओस के बर्फ से बदलने से पाला पड़ता है। ओस-रजाड़ों की रातों में फूल, घास, पत्तियों आदि पर वायु में उपस्थित जलवाष्प के संघनन से ओस की बूंदें बनती हैं।



Discussion

No Comment Found