Saved Bookmarks
| 1. |
इस कविता में जो भाव आए हैं, उन्हीं भावों पर आधारित कवयित्री द्वारा रचित कुछ अन्य कविताओं का अध्ययन करें; जैसे-(क) मैं नीर भरी दुख की बदली (ख) जो तुम आ जाते एकबार ये सभी कविताएँ ‘सन्धिनी’ में संकलित हैं। |
|
Answer» (क) “मैं नीर भरी दुख की बदली’ कविता पुस्तकालय से प्राप्त कर छात्र स्वयं पढ़ें। (ख) जो तुम आ जाते एक बार। कितनी करुणा कितने संदेश। पथ में बिछ जाते बन पराग, गाता प्राणों का तार-तार। अनुराग भरा उन्माद राग आँसू लेते वे पद पखार। हँस उठते पल में आर्द्र नयन, धुल जाता ओठों से विषाद, छा जाता जीवन में वसंत, लुट जाता चिर संचित विराग आँखें देती सर्वस्व वार। जो तुम आ जाते एक बार। |
|