|
Answer» इन्टरनेट के मुख्य तीन प्रकार के कार्य निम्न है : - अन्य व्यक्तियों के साथ सम्पर्क : इन्टरनेट द्वारा अपने ई-मेईल की मदद से विश्व में किसी भी स्थान पर स्थित व्यक्ति अथवा . व्यापारी के साथ तेजी से तथा आसानी से संदेशों का आदान-प्रदान कर सकते है । इन्टरनेट द्वारा विश्व में स्थित ग्राहकों के साथ एक ही कक्ष में बैठे हो इस तरह बातचीत कर सकते है ।
- माहिती की प्राप्ति : इन्टरनेट द्वारा विश्वभर के कम्प्यूटर्स का नेटवर्क से जुड़ जाते है । जिससे किसी भी क्षेत्र की कोई भी विषय की जानकारी अपने आसानी से तथा शीघ्रता से प्राप्त कर सकते है ।
- अन्य कम्प्यूटर्स सिस्टम के साथ जुड़ना : इन्टरनेट के प्रसारण के माध्यम का उपयोग करके अन्य कम्प्यूटर सिस्टम के साथ शीघ्र ही जुड़ सकते है ।
जैसे – - On Line बैंकिंग सुविधाएँ प्राप्त करना
- Railway की टिकिट किसी भी स्थल से प्राप्त करना
- गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षण बोर्ड द्वारा ली जानेवाली परीक्षाएँ तथा परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कार्य इन्टरनेट की मदद से हो सकता है ।
|