1.

हमें हमारी विरासत की सुरक्षा और संरक्षण क्यों करना चाहिए ?

Answer»

विरासत देश की पहचान है । इसकी अवगणना करनेवाले राष्ट्र का कोई भी भविष्य नहीं होता, क्योंकि विरासत हमारे लिए मार्गदर्शक होती है ।

  • भूतकाल में हमने जो भूले की है उनको वर्तमान में समझकर भविष्य के लिए योजना और विकास की दिशा निश्चित करने में योजनाएँ हमें पथप्रदर्शक बनती है ।
  • देश में नयी चेतना का संचार करने में विरासत खूब उपयोगी है ।
  • देश के साँस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत के स्थलों को होनेवाला नुकसान या विनाश के प्रति देश के लोगों में जागृति आये यह अनिवार्य है ।
  • विरासत के जतन के लिए मात्र सरकार ही नहीं, सामान्य प्रजा को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए ।
  • विरासत देश की प्रजा के लिए आदर्श होती है । इसलिए उसे नष्ट होने से रोकना जरूरी है ।
  • विदेशी प्रजाओं के आक्रमण और हमारी सतर्कता के अभाव के कारण हमारी विरासत को भयंकर नुकसान हुआ है । जिसके कारण उसकी देखभाल करना सरकार तथा समस्त प्रजा का नैतिक कर्तव्य है ।


Discussion

No Comment Found