Saved Bookmarks
| 1. |
हाइड्रोजन परमाणु कि प्रथम उत्तेजित अवस्था में इलेक्ट्रॉन कि कुल ऊर्जा लगभग -3.4 eV है। (a) इस अवस्था में इलेक्ट्रॉन कि गतिज ऊर्जा क्या है? (b) इस अवस्था में इलेक्ट्रॉन कि स्थितिज ऊर्जा क्या है? ( c ) यदि स्थितिज ऊर्जा के शून्य स्तर के चयन में परिवर्तन कर दिया जाए तो ऊपर दिए गए उत्तरों में से कौन-सा उत्तर परिवर्तित होगा? |
|
Answer» इलेक्ट्रॉन कि कुल ऊर्जा, `E=3.4" eV"` (a) इलेक्ट्रॉन कि गतिज ऊर्जा, `K=-E=-(-3.4" eV")=3.4" eV".` (b) इस अवस्था में स्थितिज ऊर्जा, `U=2E=2xx(-3.4" eV")=-6.8" eV".` ( c ) उपर्युक्त उत्तर इस तथ्य पर आधारित हैं कि स्थितिज ऊर्जा का शून्य स्तर अनन्त पर है। यदि स्थितिज ऊर्जा के शून्य स्तर के चयन में परिवर्तन कर दिया जाये, तो गतिज ऊर्जा तो अपरिवर्तित रहेगी, परन्तु स्थितिज ऊर्जा तथा कुल ऊर्जा बदल जायेगी। |
|