1.

गुणात्मक सूचना और संख्यात्मक सूचना के बीच अंतर बताइए ।

Answer»
गुणात्मक सूचनासंख्यात्मक सूचना
(1) गुणात्मक चर के अवलोकनों के समूह को गुणात्मक सूचना कहा जाता है ।(1) यदि सूचना का माप संख्या के स्वरूप में हो तो उस सूचना को संख्यात्मक सूचना कहा जाता है ।
(2) चल लक्षण अपरिमिति होते है ।(2) चर लक्षण परिमित होते है ।
(3) उदा. व्यक्ति क्षय रोग से पीडित है यह गुणात्मक चर है ।(3) कर्मिकी मासिक आय यह संख्यात्मक सूचना है ।
(4) गुणात्मक सूचना का सिर्फ निरीक्षण किया जाता है ।(4) संख्यात्मक सूचना को किसी इकाई से मापा जा सकता है ।



Discussion

No Comment Found