1.

एक वृतीय खण्ड में जिसकी त्रिज्या a मीटर है तथा कोण `alpha` रेडियन है i ऐम्पियर की धारा चित्रानुसार दिशा में है। खण्ड के केंद्र O पर चुंबकीय क्षेत्र का मान तथा दिशा ज्ञात कीजिये ।

Answer» अनुच्छेद 6 के अनुसार, वृतीय धारावाही खण्ड के केंद्र O पर खण्ड के कारण चुम्कीय क्षेत्र `vecB` का मान
`B=(mu_(0))/(4pi)(i)/(a^(2)) sum delta l`
जहाँ `sum delta l` खण्ड की लम्बाई है। परन्तु `sum delta = alpha a` (चाप = कोण `xx` त्रिज्या)
`:. B=(mu_(0))/(4pi)(alpha i)/(a)`
`(mu_(0))/(4pi)=10^(-7)` न्यूटन/ऐम्पियर `""^(2)`
तथा i ऐम्पियर में व R मीटर में है।
`:. B=10^(-7)((alphai)/(a))` न्यूटन/ऐम्पियर-मीटर।
चुंबकीय क्षेत्र `vecB` की दिशा कागज के तल के लंबवत नीचे की ओर है। (सीधे भागों के कारण बिंदु O पर चुंबकीय क्षेत्र शून्य है।)


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions