Saved Bookmarks
| 1. |
एक उधावर्द्धर स्प्रिंग के निचले सिरे से एक पिण्ड लटका है। स्प्रिंग में धारा प्रवाहित करने पर पिण्ड की स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? क्या यह इस बात पर निर्भर करेगा की स्प्रिंग में धारा की दिशा क्या है? |
| Answer» स्प्रिंग के प्रत्येक घेरे में धारा एक ही दिशा में होगा। चूँकि के ही दिशा में बने वाली समान्तर धाराएँ परस्पर आकर्षित होती है। अतः स्प्रिंग के घेरे कुछ पास-पास हो जाएंगे तथा पिण्ड ऊपर उठ जाएगा, चाहे स्प्रिंग में धारा की दिशा कोई भी हो । | |