1.

एक लम्बे सीधे तार में 5 ऐम्पियर की वैद्युत धारा प्रवाहित होती है । एक इलेक्ट्रान तार से 10 सेमी दूर वायु में `1.0xx10^(6)` मी/से से धारा की दिशा के समान्तर गति कर रहा है। इलेक्ट्रान पर बल की गणना कीजिये ।

Answer» एक लम्बे सीधे धारावाही तार से सेमी की दूरी पर चुम्कीय क्षेत्र
`B=(mu_(0))/(2 pi)(i)/(r)`
`=(2xx10^(-7)` न्यूटन/ऐम्पियर `""^(2)`) `xx((5 "ऐम्पियर")/(10xx10^(-2) "मीटर"))` ltbr `=1.0xx10^(-5)` न्यूटन/(ऐम्पियर-मीटर)
चुंबकिय क्षेत्र B की दिशा इलेक्टॉन की गति के लंबवत है। अतः चुंबकिय क्षेत्र B में इलेक्ट्रान पर बल
`F=e B`
`=(1.6xx10^(-19)`कुलाम) `xx(1.0xx10^(6)`मीटर/सेकण्ड)
`xx (1.0xx10^(-5)` न्यूटन//ऐम्पियर-मीटर)
`=1.6xx10^(-18)`न्यूटन
फ्लेमिंग के बाहे हाथ के नियमानुसार, बल बल तार से दूर की ओर लगेगा ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions