Saved Bookmarks
| 1. |
एक के धारामापी का प्रतिरोध 30 ओम है इसमें एक संकेतक लगा है तथा इसके डायल पर 100 खाने है । जब इसमें `2xx10^(-4)` ऐम्पियर धारा प्रवाहित की जाता है तो डायन के एक खाने के बराबर विक्षेप होता है इस यंत्र से (i) 5 ऐम्पियर धारा, (ii) 5 वोल्ट विभवांतर कैसे नापा जा सकता है |
|
Answer» `2xx10^(-4)` ऐम्पियर धरा से एक खाने के बराबर विक्षेप होता है अतः `I_(g)=2xx10^(-4)xx100` `=0*02` ऐम्पियर `G=30` ओम (i) इस यंत्र की सहायता 5 से ऐम्पियर मापन हेतु इसके श्रेणीक्रम में लगने वाले शण्ट की प्रतिरोध `S=(I_(g)G)/(I-I_(g))=(0*02xx30)/(5-0*02)=0*12` ओम अर्थात धारामापी के श्रेणीक्रम में `0*12` ओम का प्रतिरोध लगाना होगा । (ii) धारामापी को 5 वोल्ट परास के वोल्ट्मीटर में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक प्रतिरोध `R=(V)/(I_(g))-G=(5)/(0*02)-30` `=250-30=220` अर्थात के धारामापी के श्रेणीक्रम में 220 ओम का प्रतिरोध लगाना होगा । |
|