1.

एक कार्बन यौगिक (P ) को सान्द्र `H_(2)SO_(4)` के आधिक्य में गर्म करने पर एक अन्य कार्बन यौगिक (Q ) बनता है, जो निकिल उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन के संकलन से संतृप्त कार्बन यौगिक (R ) देता है। एक अणु (R ) के दहन से 2 अणु कार्बन डाइऑक्साइड तथा 3 अणु जल के बनते है। (P), (Q) तथा (R) की पहचान कीजिए तथा सम्बंधित रासायनिक समीकरण भी लिखिए।

Answer» एक अणु (R ) के दहन करने पर 2 अणु `CO_(2)` तथा 3 अणु `H_(2)O` प्राप्त होते है। अतः यौगिक (R ) में 2c -परमाणु तथा 6H -परमाणु उपस्थित है। यौगिक (P ) का सान्द्र `H_(2)SO_(4)` के साथ निर्जलीकरण होता है। अतः यौगिक (P ) एथेनॉल `(C_(2)H_(5)OH)` है।
जब एथेनॉल के सान्द्र `H_(2)SO_(4)` के आधिक्य में गर्म किया जाता है तो यह निर्जिलीकृत होकर एथीन (एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन) देता है। `CH_(3)-underset(" एथेनॉल")(CH_(2))-OHoverset("सान्द्र"H_(2)SO_(4))underset(170^(@)C)tounderset(" एथीन"(Q))(CH_(2)=CH_(2)+H_(2)O)`
जब एथीन को निकिल उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन के साथ गर्म किया जाता है तो एथेन (एक संतृप्त हाइड्रोकार्बन) प्राप्त होती है।
`CH_(2)=CH_(2)+H_(2)underset(" गर्म")overset(Ni"उत्प्रेरक")tounderset(" एथेन "(R))(CH_(3)-CH_(3))`
एक अणु (R ) का दहन करने पर,
`underset((R))(CH_(3)-CH_(3)+7/2O_(2))overset("दहन")to2CO_(2)+3H_(2)O+" ऊष्मा "+"प्रकाश"`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions