1.

एक इलेक्ट्रॉन X-अक्ष की धनात्मक दिशा में गमन कर रहा है । Y-अक्ष की ऋणात्मक दिशा में एकसमान विधुत-क्षेत्र मौजूदा है । उचित मान के चुंबकीय क्षेत्र की दिशा होगी चाहिए , जिससे कि इलेक्ट्रॉन पर नेट बल शून्य होA. धनात्मक Z-अक्षB. ऋणात्मक Z-अक्षC. धनात्मक Y-अक्षD. ऋणात्मक Y-अक्ष

Answer» Correct Answer - B
इलेक्ट्रॉन पर स्थिरवैद्युत बल चुंबकीय बल के बराबर व विपरीत होना चाहिए:
`vecF_(E)=vecF_(m)`
अथवा `evecE=-e(vecvxxvecB)`
अथवा `vecE=-(vecvxxvecB)`
वैधुत क्षेत्र `vecE` ऋणात्मक Y-अक्ष के अनुदिश है। अतः `vecvxxvecB,X-Z` तल में होना चाहिए (क्रॉस गुणन की परिभाषा से) `v` धनात्मक X -अक्ष के अनुदिश है। अतः `vecB` ऋणात्मक Z-अक्ष के अनुदिश होना चाहिए ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions