Saved Bookmarks
| 1. |
एक इलेक्ट्रॉन पश्चिम से पूर्व की ओर गति करते हुए ऐसे कक्ष में प्रवेश करता है जिसमे उत्तर से दक्षिण की ओर एकसमान स्थिर विधुत - क्षेत्र कार्य करता है कक्ष में चुंबकीय क्षत्र किस दिशा में लगाया जाए कि इलेक्ट्रॉन अपने सरल रेखा पथ से विचलित न हो पाये ? |
|
Answer» इलेक्ट्रॉन जो पश्चिम से पूर्व की ओर गति कर रहा है स्थित विधुत - क्षेत्र में उत्तर की ओर आकर्षक बल का अनुभव करेगा (इलेक्ट्रॉन पर ऋणात्मक होता है अतः बैटरी के धन सिरे की ओर आकर्षित होगा) । इलेक्ट्रॉन अपने सरल रेखा पथ से विचलित न हो, इसके लिए आवश्यक है की उस पर दक्षिण दिशा में चुंबकीय बल लगे । इलेक्ट्रॉन पश्चिम में पूर्व की ओर गति करता है अतः इसके समतुल्य धनावेश पूर्व से पश्चिम की ओर गति करेगा स्पष्ट है की फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियमानुसार चुंबकीय क्षेत्र को ऊर्ध्वाधर नीचे की ओर लगाया जाना चाहिए । |
|