1.

एक ऐतिहासिक नगर के रूप में चांपानेर का परिचय दीजिए ।

Answer»

चांपानेर गुजरात के पंचमहाल जिले में हालोल तालुके में पावागढ़ की तलहटी में स्थित है ।

  • मोहम्मद बेगडा ने चांपानेर को जीतकर कुछ समय के लिए अपनी राजधानी बनाया था और उसका नाम मुहम्मदाबाद रखा।
  • चांपानेर में मोती मस्जिद, जाम मस्जिद और ऐतिहासिक किला है ।
  • चांपानेर की स्थापत्य और ऐतिहासिक महत्त्व के कारण UNESCO ने इसे विश्वविरासत घोषित किया है ।


Discussion

No Comment Found