1.

दोनों कविताओं के आधार पर निराला के काव्य की विशेषताएं लिखिए।

Answer»

निराला के काव्य-शिल्प की निम्नलिखित विशेषताएं देखने को मिलती हैं –

  1. इस कविता का शब्दचयन अनूठा है, उनमें नाद सौंदर्य है।
  2. ‘उत्साह’ तथा ‘अट नहीं रही है’ दोनों कविताओं में प्रकृति का मानवीकरण है। ‘उत्साह’ कविता में कवि ‘बादल’ को संबोधित कर रहा है तो ‘अट नहीं रही है’ में फागुन से बातचीत करता दिख रहा है-कहीं सांस लेते हो, घर-घर भर देते हो।
  3. प्रतीकात्मकता इन कविताओं की एक प्रमुख विशेषता है। अट नहीं रही है कविता में फागुन माह को साँस लेने से घर-घर का भर जाना प्रसन्नता और प्रफुल्लता का प्रतीक है तो ‘बादल’ क्रांति एवं परिवर्तन का।
  4. कविता में तत्सम सामासिक पदावली है।


Discussion

No Comment Found