1.

दोहे का भावार्थ लिखें:मधुर बचन तें जात मिटै, उत्तम जन अभिमान|तनक सीत जलसों मिटै, जैसे दूध उफान ॥५॥

Answer»

तुलसीदास जी कहते हैं कि मधुर वचनों से या मीठी वाणी से अच्छे लोगों का अभिमान भी मिट जाता है। जैसे कि उफनते हुए गरम दूध में थोड़ा-सा ही शीतल (ठंडा) जल डाल देंगे, तो वह शांत हो जाएगा अर्थात् उफनेगा नहीं। इस प्रकार मधुर वचन का लाभ है।



Discussion

No Comment Found