1.

दो विद्युत आवेशों के बीच स्थिर विद्युत बल के लिए कुलॉम नियत तथा दो स्थिर बिंदु द्रव्यमानों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल के लिए न्यूटन का नियम दोनों में ही बल आवेशों व द्र्वयमों के बीच की दुरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है। इन दोनों बलों के परिमाण ज्ञात करके इनकी प्रबलताओं की तुलना कीजिए? (a ) (ii ) दो प्रोटॉनों के मध्य ।

Answer» a (ii) इसी r दुरी पर स्थित दो प्रोटॉनों के बीच स्थिर विद्युत बल एवं गुरुत्वाकर्षण बल के परिमाणों का अनुपात
`|(F_(e))/(F_(G))|=(1)/(4piepsilon_(0)G.)(e^(2))/(m_(p).m_(e))`
`=(9xx10^(9)xx(1.6xx10^(-19))^(2))/(6.67xx10^(-11)xx1.67xx10^(-27)xx1.67xx10^(-27))`
`|(F_(e))/(F_(G))|=1.24xx10^(36)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions