Saved Bookmarks
| 1. |
दो प्रोट्रॉनों के बीच दूरी `1.0xx10^(-10)` मीटर है । यदि उन्हें मुक्त कर दिया जाये तो एक-दूसरे से बहुत दूर हो जाने पर प्रत्येक की गतिज ऊर्जा कितनी होगी? यदि एक प्रोट्रॉन को स्थिर रखकर केवल दूसरे को मुक्त किया जाये, तब उसकी गतिज ऊर्जा क्या होगी ? |
|
Answer» Correct Answer - `1.15xx10^(-18)`जूल, `2.3xx10^(-18)` जूल पहले स्थिति में प्रोट्रॉनों के निकाय की स्थितिज ऊर्जा दोनों में बराबर-बराबर गतिज ऊर्जा के रूप में बँट जाएगी , दूसरी स्थिति में सम्पूर्ण ऊर्जा मुक्त प्रोट्रॉन को ही मिल जाएगी । |
|