1.

दो पोलेराइड परस्पर क्रोसित रखे है|इनमे से एक को `60 ^(@) ` घुमा देने पर आपतित अध्रुवित प्रकश का कितने प्रतिशत पारगमित हो जायेगा?

Answer» प्रथम पोलेराइड पर आपतित प्रकाश अधृवीत है|यदि आपतित प्रकश की तीव्रता `I _(0 )` हो तो प्रथम पोलेराइड से निर्गत प्रकाश की तीव्रता, मैलस की नियम से
`I_(1)=(I_(0))/(2)` (यह समतल-ध्रुवित प्रकश है, जो दूसरे पोलेराइड पर गिरता है.)
प्रारम्भ में, पोलेराइड परस्पर क्रोसित है अर्थात इनकी ध्रुवण दिशाओ के बीच कोण `90 ^(@) ` है|
अतः दूसरे पोलेराइड से निर्गत प्रकाश की तीव्रता `I_(1)cos^(2)90^(@)=` शून्य है.
एक पोलेराइड को `60 ^(@)` घुमा देने पर, पोलेराइडों की ध्रुवण दिशाओ के
`theta=90^(@)-60^(@)=30^(@)`
अतः दीसरे पोलेराइड से निर्गत प्रकाश की तीव्रता, मैलस के नियम से-
`I_(2)=I_(1)cos^(2)30^(@)=(I_(0))/(2)((sqrt3)/(2))^(2)=(3I_(0))/(8)`
`(I_(2))/(I_(0))=3/8`
तीव्रता का परागमित प्रतिशत `=(I_(2))/(I_(0))xx100=3/8xx100=37.5%`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions