1.

दो छोटी गेंदें जिनमें से प्रत्येक स्तर पर q कुलॉम आवेश है, एक हुक द्वारा एक स्टैण्ड में समान लम्बाई L मीटर की दो विद्युतरोधी डोरियों द्वारा लटका दी गई हैं। यह पूरा सेट अंतरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह में ले जाया जाता है। डोरियों के मध्य कोण तथा प्रत्येक डोरी में तनाव ज्ञात कीजिए ।

Answer» उपग्रह में गेंदें भारहीन हो जायेंगी । अतः दोनों बिंदु आवेशों के मध्य बल लगने के कारण डोरियाँ क्षैतिज हो जायेंगी । उनके बीच का कोण बनेगा । दोनों आवेशों के बीच `180^(@)` की दुरी 2L होगी।
अतः रस्सियों में तनाव = उनके बीच लगने वाला बल
`=(1)/(4pi epsilon_(0)).(q.q)/((2L)^(2))`
`=(1)/(4pi epsilon_(0)).(q^(2))/(4L^(2))` न्यूटन ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions