Saved Bookmarks
| 1. |
Difference between dhamni and sera |
| Answer» \tधमनीशिराधमनियों में रक्त हृदय से अंगों की ओर जाता हैशिराओं में रक्त अंगों से हृदय की ओर जाता हैधमनियों में ऑक्सीकृत रक्त होने के कारण लाल दिखाई देती हैशिराओ के रक्त में कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति के कारण नीली दिखाई देती हैधमनियों में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता हैशिराओं में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता हैधमनियों में भित्तियां मोटी और लचीली होती हैंशिराओं में भित्तियां कम मोटी अर्थात पतली तथा कम लचीली होती हैंहृदय की धड़कन गति के कारण धमनियों में रक्त का प्रवाह अधिक तीव्र गति से होता हैशिराओं में रक्त का प्रवाह एक समान गति से होता हैधमनियों में अंदर की गुहा सकरी होती हैशिराओं में अंदर की गुहा चौड़ी होती हैधमनिया त्वचा से दूर अंदर की ओर स्थित होते हैंशिराएं त्वचा के निकट बाहर की ओर स्थित होती हैंपल्मोनरी धमनी में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता हैपल्मोनरी शिरा में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता हैधमनी में कपाट नहीं पाए जाते हैं तथा इनकी आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होता हैं।शिराओं में कपाट पाए जाते हैं तथा इनके आयतन में परिवर्तन होता है।\t | |