Saved Bookmarks
| 1. |
ध्वनि का एक स्रोत किसी परावर्तन पृष्ठ के सामने रखने पर उसके द्वारा प्रदत्त ध्वनि तरंग की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। यदि स्रोत तथा परावर्तक सतह की दुरी स्थिर रहे तो किस दिन प्रतिध्वनि अधिक सुनाई देगी - (i ) जिस दिन तापमान अधिक हो ? (ii ) जिस तीन तापमान कम हो ? |
| Answer» जिस दिन तापमान अधिक हो , क्योंकि तापमान ध्वनि के वेग के समानुपाती होता है। अतः तापमान बढ़ने पर ध्वनि चाल भी बढ़ती है । | |