|
Answer» आचारसंहिता युक्त व्यवहार यह धन्धे और समाज दोनों के लिए अच्छी बात है । इकाई के दैनिक व्यवहारों में मूल्यों तथा आचारसंहिता का तत्त्व हो तो ही समग्र इकाई में योग्य वातावरण का निर्माण हो सकता है । - उच्च संचालक मण्डल की प्रतिबद्धता : आचारसंहिता युक्त व्यवहार को सफल बनाने में उच्च संचालकों की भूमिका निर्णायक बनती है तथा उनके परिणाम प्राप्त करने के लिये इकाई के मुख्य अधिकारियों को हमेशा कटीबद्ध रहना जरूरी है । मूल्यों को बनाये रखने के लिए वो अपनी नेतागीरी द्वारा समग्र इकाई के व्यवहार को प्रेरित करना चाहिए ।
- मार्गदर्शक नियमों का प्रकाशन : इकाई में आचारसंहिता युक्त व्यवहार के लिए इकाई में कर्मचारियों को मार्गदर्शन देने के लिए, उच्च संचालकों को लिखित स्वरूप में मार्गदर्शिका प्रकाशित करना चाहिए । जिससे अलग-अलग परिस्थिति में कर्मचारी को व्यवहार सम्बन्धित प्रेरणा तथा मार्गदर्शन मिल जाये ।
- ढाँचाकीय रचना करना : इकाई द्वारा लिये गये निर्णय इकाई की आचारसंहिता के सिद्धान्तों को निभाते है, इनकी खातरी करने के लिए उनको अमल के लिए योग्य ढाँचों की रचना करनी चाहिए ।
- निर्णयों में सहायक : निर्णयों में कर्मचारियों की सह साझेदारी आचारसंहिता को सफल बनाते है ।
- परिणामों का मूल्यांकन : सामान्य रूप से आचारसंहिता यह गणात्मक पहलू होने से वह सापेक्ष विचार बनता है । जिससे आचारसंहिता के स्तर इकाई में कितने अंश प्रस्तुत बने है वह इकाई के साथ जुड़े हुए अलग-अलग वर्ग के प्रतिभाव द्वारा जाना जा सकता है ।
|