Saved Bookmarks
| 1. |
चुंबकीय क्षेत्र और विधुत - क्षेत्र दोनों एक आवेशित कण को विक्षेपित कर देते है इन विक्षेपो में क्या अंतर है ? |
| Answer» चुंबकीय क्षेत्र द्वारा गतिमान आवेशित कण पर लगने वाली गति की दिशा के लम्बवत होता है अतः इस बेल द्वारा आवेश पर किया गया कार्य शून्य होता है जिससे आवेशित कण की गतिज ऊर्जा अपरिवर्तित रहती है । विधुत - क्षेत्र में विक्षेप क्षेत्र की दिशा में ही होता है अतः आवेशित कण की गतिज ऊर्जा बदल जाती है । | |