Saved Bookmarks
| 1. |
चल कुण्डली धारामापी की चार विशेषताएँ लिखिए। |
|
Answer» चल कुण्डली धारामापी को स्पर्शज्या धारामापी से श्रेष्ठ मानते हैं। इसके निम्न कारण हैं- (i) इसे किसी भी स्थिति में रखकर प्रयोग कर सकते हैं। (ii) इस पर बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र का प्रभाव कम पड़ता है। (iii) इसकी सुग्राहिता अधिक होती है। (iv) इसे अमीटर और वोल्टमीटर में परिवर्तित कर सकते हैं। (v) इसके दोलन शीघ्र समाप्त हो जाते हैं। (vi) इसमें धारा विक्षेप के अनुक्रमानुपाती होतो है, अतः संकेतक द्वारा धारा का मान सीधे ही पढ़ा जा सकता है। |
|