1.

चित्र में एक वृत्तीय कुंडली में `I_(1)` धारा प्रवाहित हो रही है तथा उसके अक्ष पर स्थित तार में `I_(2)` धारा प्रवाहित हो रही है दोनों धाराओं के मध्य पारस्परिक क्रिया के कारण चुंबकीय बल कितना होगा ?

Answer» कुण्डली में प्रवाहित धारा `I_(1)` के कारण उसके केंद्र पर तल के लम्बवत चुंबकीय क्षेत्र B कार्य करेगा ।
क्षेत्र B के कारण धारा `I_(2)` पर लगने वाला बल
`F=IlBsin theta`
यहाँ `theta=0^(@)`
अतः बल `F=IlB sin 0^(@)=0`
इस प्रकार धारा `I_(1)` के कारण तार पर कोई बल कार्य नहीं करेगा ।
धारा `I_(2)` के करण चुंबकीय बल रेखाएँ वृत्ताकार तथा `I_(1)` के समान्तर होगी । अतः धारा `I_(2)` के कारण कुण्डली पर कोई बल कार्य नहीं करेगा ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions