1.

छायावाद की एक खास विशेषता अंतर्मन, मन के भावों का बाहर की दुनिया से सामंजस्य बिठाना। अट नहीं रही है’ कविता की किन पंक्तियों में यह धारणा पुष्ट होती है ? लिखिए।

Answer»

मानवीकरण द्वारा प्रकृति के माध्यम से मानव-मन का चित्रण छायावाद की प्रमुख विशेषता हैं। ‘अट नहीं रही है’ कविता की निम्नलिखित पंक्तियों में प्रकृति के मानवीकरण के माध्यम से मानव-मन की अभिव्यक्ति हुई है

  1. कहीं, साँस लेते हो, घर-घर भर देते हो।
  2. कहीं पड़ी है उर में, मंद-गंध पुष्प-माल ।
  3. आँख हटाता हूँ तो, हट नहीं रही है ।


Discussion

No Comment Found