1.

चौथी पंचवर्षीय योजना के उद्देश्यों को समझाइए।

Answer»

चौथी पंचवर्षीय योजना के उद्देश्य निम्नलिखित हैं-

⦁    यथासम्भव आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ना तथा विदेशी सहायता की अनिश्चितता को कम करना।
⦁    सामाजिक न्याय तथा समानता को बढ़ाना।
⦁    साधनहीन और कमजोर वर्गों की दशा सुधारने तथा जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था करना।
⦁    प्रादेशिक असन्तुलन को कम करना।



Discussion

No Comment Found