1.

चार पोलेराइड इस प्रकार रखे है कि प्रत्येक कि संचरण अक्ष अपने से पहले वाले पलराइड कि अक्ष से `30 ^(@)` पर उसी दिशा में झुकी है |यदि प्रथम पोलेराइड पर `I _(0 )` तीव्रता का अध्रुवित प्रकाश पुँज आपतित हो तो अंतिम पोलेराइड से निर्गत प्रकाश कि तीव्रता ज्ञात कीजिये|

Answer» प्रथम पोलेराइड पर आपतित प्रकश अध्रुवित है|इसकी तीव्रता `I _(0 )` है|अतः मैलस के नियम से,
यह समतल-ध्रुवित प्रकाश ह अतः दूसरे पोलेराइड से निर्गत प्रकाश कि तीव्रता
`I_(1)=(I_(0))/(2)`
`I_(2)=I_(1)cos^(2)30^(@)=(I_(0))/(2)((sqrt3)/(2))^(2)=3/8I_(0)`
इसी प्रकार, तीसरे पोलेराइड से निर्गत प्रकाश कि तीव्रता
`I_(3)=I_(2)cos^(2)30^(@)=(3I_(0))/(2)((sqrt3)/(2))^(2)=(9)/(32)I_(0)`
अन्तिम अर्थात चौथे पोलेराइड से निर्गत प्रकाश कि तीव्रता
`I_(4)=I_(3)cos^(2)30^(@)=(9I_(0))/(32)((sqrt3)/(2))^(2)=(27)/(128)I_(0)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions