1.

बुद्धि की व्याख्या करने वाले बहुखण्ड सिद्धान्त का सामान्य विवरण प्रस्तुत कीजिए।

Answer»

बुद्धि के बहुखण्ड सिद्धान्त के प्रतिपादक कैली (Kelley) और थर्स्टन (Thurstone) हैं। कैली के अनुसार बुद्धि निम्नलिखित खण्डों या योग्यताओं का समूह होती है।

⦁    सामाजिक योग्यता (Social ability)
⦁    गामक योग्यता (Motor ability)
⦁    सांख्यिकीय योग्यता (Numerical ability)
⦁    रुचि (Interest)
⦁    सर्जनात्मक योग्यता (Productive ability)
⦁    शाब्दिक योग्यता (Verbal ability)
⦁    स्थान सम्बन्धी विचार की योग्यता (Ability deal with spatial relations)
⦁    यान्त्रिक योग्यता (Mechanical ability)
⦁    शारीरिक योग्यता (Physical ability)।

थस्टन ने भी बुद्धि को 13 मानसिक योग्यताओं का समूह माना है, जिसमें प्रमुख योग्यताएँ निम्नलिखित हैं
⦁    आगमनात्मक योग्यता (Inductive ability)
⦁    निगमनात्मक योग्यता (Deductive ability)
⦁    प्रत्यक्षीकरण की योग्यता (Perceptical ability)
⦁    सांख्यिकी योग्यता (Numerical ability)
⦁    स्थान सम्बन्धी योग्यता (Spatial ability)
⦁    शाब्दिक योग्यता (Verbal ability)
⦁    समस्या समाधान योग्यता (Problem solving ability)
⦁    स्मृति (Memory)।
वर्तमान में बुद्धि का बहुखण्ड सिद्धान्त अमान्य हो चुका है।



Discussion

No Comment Found