Saved Bookmarks
| 1. |
ब्रिटिश शासन के पूर्व जातियों की आर्थिक स्थिति खराब और विकास रूक गया था । |
|
Answer» भारत में ब्रिटिशकाल से पूर्व के समय में किसी भी जाति को अन्य समूहों से दूर, सरलता से पहुँचा न जा सके ऐसे दुर्गम जंगलों और पहाड़ी विस्तारों में अलग रखा जाता था । ये जातियाँ अन्य जातिओं से अलग सामूहिक जीवन जीती थी । उनका सामाजिक जीवन और संस्कृति अन्य सामाजिक समूहों से अलग था । वे लिपिबद्ध भाषा नहीं जानते थे। उनकी स्वयं विशिष्ट बोली थी। इस जाति के लोग भी पीढ़ी दर पीढ़ी अलग बस्तियाँ, एकाकी जीवन आदि के कारण विकास नहीं हो सका । परिणामस्वरूप उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब रही थी और उनका विकास रूक गया था । |
|