| 1. |
बिजली प्रयोग में रखे जाने वाली सावधानिया क्या है? |
|
Answer» विद्युतकारों को निम्न सुरक्षात्मक सावधानियों का अनुपालन करना चाहिए 1. कार्यशाला में उपयुक्त पोशाक पहनकर ही जाएं। 2. सुरक्षा संकेतों का अनुपालन करें। 3. प्रत्येक कार्य को ध्यानपूर्वक एवं लगनपूर्वक करें। 4. प्रत्येक कार्य के लिए सही औजार का सही विधि से प्रयोग करें। 5. किसी मेन-स्विच को तब तक ऑन' न करें जब तक यह सुनिश्चित न हो जाए कि उस स्विच से सम्बन्धित लाइन पर कोई व्यक्ति कार्य तो नहीं कर रहा है। 6. किसी वैद्युलिक मशीन अथवा उपकरण को तब तक न छुएँ जब तक कि यह सुनिश्चित न कर लें कि उसकी बॉडी में विद्युत धारा का अनैच्छिक प्रवाह तो नहीं हो रहा है। 7. वैद्युतिक मशीनो अथवा उपकरणों पर कार्य करते समय स्वयं को रबर के जूतों, रखर की चटाई, सूखी लकड़ी के फर्नीचर आदि की सहायता से भू-सम्पर्क से पृथक रखे। 8. फ्यूज वायर बदलने से पूर्व मेन-स्विच को ऑफ कर लेना चाहिए। 9. वायरिंग करते समय फेज तार को सदैव स्विच के द्वारा नियन्त्रित करना चाहिए। 10. सीढ़ी पर चढ़कर कार्य करते समय, सीढ़ी पकड़ने के लिए एक सहायक अवश्य साथ रखना चाहिए। 11. किसी वैघुतिक उपकरण का स्थान परिवर्तित करने से पूर्व उसे विद्युत स्रोत से विसयोजित (disconnect) कर देना चाहिए। 12 किसी वैद्युतिक उपकरण को विद्युत स्रोत से विसंचित करने के लिए उसके प्लग-टॉप को पकड़कर खींचें न कि उसको मेन-लीड को। 13. किसी वैद्युतिक उपकरण का प्लग-टॉप परिवर्तित करते समय मेन-लीड के फेज, न्यूदल तथा अर्थ तारों को प्लग-टॉप के पिनों में इस प्रकार कसें कि वे सकिट के क्रमश: फेन, न्यूट्रल तथा अर्थ जरों से ही सम्पर्क करें। 14. बिना पर्याप्त कारण के किसी वैद्युतिक उपकरण अथवा मशीन के साथ लेन-हाड़ न करें। 15. वैद्युतिक वायरिंग अथवा मरम्मत कार्य करते समय वैद्युतिक महीने अथवा उपकरणों के मात्विक खोल को आवश्यक रूप से 'अर्थ' करें। 16. पोल या टॉवर पर कार्य करते समय सुरक्षा-पेटी (safety beit) का अवश्य प्रयोग करें। 17. चालू वैद्युतिक लाइन पर कार्य करते समय इन्सुलेटिड' औजार एवं हाथो में रबर के दस्तानों (hand pleaves) का अवश्य प्रयोग करें। 18 किसी वैद्युतिक उपकरण को विद्युत स्रोत से संयोजित करने से पूर्व यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि यह उपकरण पूर्णत: ठीक है. सप्लाई देने योग्य है और उसके धात्विक भाग अर्थ' है। |
|