Saved Bookmarks
| 1. |
बीना अपना पसंदीदा कार्यक्रम KBC टी. वी। पर देख रही थी तभी अचानक टी। वी। का कार्यक्रम हिलने लगा तब उसने अपने भाई से डिश एण्टीना को चेक करने के लिए कहा , उसका भाई डिश एण्टीना को चेक करते समय देखा की एक वायुयान उनकी छत के ऊपर से गुजर रहा है । तब उसने अपनी बहन को स्पष्ट किया कि डिश एण्टीना बिलकुल ठीक है , टी। वी। का कार्यक्रम वायुयान के वहाँ से गुजरने के कारण हिलने लगा था । थोड़ी देर में वह ठीक हो जाएगा ? उपरोक्त अनुच्छेद को पढ़कर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए ( ii ) वायुयान के कुछ ऊँचाई से गुजरने पर टी।वी। स्क्रीन पर प्राप्त चित्र क्यों हिलने लगते हैं ? |
| Answer» ( ii ) काम ऊँचाई से गुजरता हुआ वायुयान टी। वी। सिग्नल को परावर्तित कर देता है जिससे सीधे एवं परावर्तित सिग्नल के मध्य व्यतिकरण होने के कारण टी वी पर प्राप्त चित्र हिलने लगता है । | |