1.

भक्तिकाल की सगुण शाखा की विशेषताएँ लिखिए।

Answer»

भक्तिकाल की सगुण शाखा की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं

  • इसमें ईश्वर (ब्रह्म) के साकार स्वरूप की उपासना की विधि अपनायी गयी है।
  • इस काल के कवियों ने सुधारवादी दृष्टिकोण एवं समन्वय की भावना से ओतप्रोत रचनाएँ की हैं।
  • इस काल में ईश्वर के नाम-स्मरण की महत्ता स्थापित हुई।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions