1.

भारत में दो प्रकार का व्यापार होता है ।

Answer»

भारत विशाल देश है, जिसमें कहीं पर्वत तो कहीं उपजाऊ मैदानी प्रदेश, किनारे के मैदानी प्रदेश तथा रेगिस्तान जैसे विविध भूपृष्ठ है ।

  • ऐसी ही भिन्नता जलवायु, वनस्पति तथा खनिज संसाधनों और संचालन शक्ति के साधनों में पायी जाती है ।
  • विभिन्नता के कारण प्रत्येक प्रदेश में खेती की फसल तथा औद्योगिक उत्पादन में भी भिन्नता पायी जाती है ।
  • इसके परिणामस्वरूप भारत में दो प्रकार का व्यापार पाया जाता है ।


Discussion

No Comment Found