1.

भारत के पाईपलाइन मार्गों की जानकारी संक्षिप्त में दीजिए ।

Answer»

पानी, खनिज तेल, गैस तथा अन्य प्रवाही पदार्थों का पाईप लाईन द्वारा परिवहन किया जाता है ।

  • असम नाहर-कोटिया से नुनमती बरौनी तक खनिज तेल पाइपलाईन है ।
  • गुजरात में कलोल से कोयली और सलाया से मथुरा तक पाईपलाईन है ।
  • समुद्री किनारे पर बोम्बे हाई में पाईपलाईन डाली गयी है ।
  • गुजरात में भी खंभात-धुवारण-कोयली-अहमदाबाद में गैस पाईप लाईन द्वारा परिवहन होता है ।
  • सुरत, भरूच, बड़ोदरा, अहमदाबाद, लीमड़ी, जामनगर, मोरबी, राजकोट, गांधीनगर शहरों में लाईपलाईन द्वारा घरों में रसोई गैस भेजा जाता है ।


Discussion

No Comment Found