1.

बड़े भाई साहब ने ज़िंदगी के अनुभव और किताबी ज्ञान में से किसे और क्यों महत्वपूर्ण कहा है?

Answer»

hi~बड़े भाई साहब ने जिंदगी के अनुभव और किताबी ज्ञान में से जिंदगी के अनुभव को महत्वपूर्ण कहा हैं क्योंकि किताबी ज्ञान से केवल हमे जानकारी ही मिल सकती हैं। लेकिन जिदंगी की मुसीबतों का सामना करने के लिए, विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों से लड़ने के लिए अनुभव ही काम आता हैं इसलिए दुनियादारी केवल अनुभव से ही आती है।Explanation:HOPE my ANSWER HELPS U!



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions