Saved Bookmarks
| 1. |
बालक को बुरी नजर से बचाने का प्रयास कौन किस तरह कर रहा है? |
|
Answer» बालक को बुरी नजर से बचाने के लिए कंज कली रूपी नायिका लताओं की साड़ी से सिर ढाँक कर फूलों के पराग रूपी राई (सरसों) और नमक को उसके सिर के चारों ओर घुमाकर इधर-उधर फेंक रही है, ताकि बालक को किसी की बुरी नज़र से कष्ट न हो। |
|