1.

बाह्यस्रोतीकरण के लाभों पर प्रकाश डालिए।

Answer»

बाह्यसोतीकरण के लाभ (महत्त्व)

⦁    सस्ता, विकसित देशों में मजदूरी और वेतन अधिक है, अत: विकासशील देशों में जहाँ मजदूरी और वेतन कम है, काम सस्ते में हो जाता है।
⦁    विदेशी कम्पनियों को विकासशील देशों के लचर कानूनों का लाभ मिल जाता है।
⦁    कम्पनियों का किसी भी विदेशी मुद्रा के माध्यम से व्यापार।
⦁    कम वेतन पर काम होने से लागत घटती है तथा उपभोक्ता तक वस्तुएँ कम कीमत में पहुँच जाती हैं।
⦁    विदेशी कम्पनियाँ विकासशील देशों से बौद्धिक पूँजी खरीद सकती हैं।



Discussion

No Comment Found