1.

(b) जैसा कि आप मूल पाठ में जान चुके हैं कि विवर्तन तथा व्यतिकरण पैटर्न में तीव्रता का वितरण समझने का आधारभूत सिद्धांत तरंगों का रेखीय प्रत्यारोपण है । इस सिद्धांत की तर्क संगति क्या है ?

Answer» विवर्तन एवं व्यतिकरण पैटर्न में तीव्रता विस्तारण को समझने के लिए तरंग विस्थापनों के रेखीय अध्यारोपण के सिद्धांत को समझना आवश्यक है । परिणामी तरंग दो अवकल समीकरण से व्यक्त करते हैं । यदि `y_(1)" व " y_(2)` , इस समीकरण के हल होंगें , तो `y_(1)" व "y_(2)` , का रेखीय योग भी समीकरण को संतुष्ट करेगा ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions